उत्तराखंड: यहां तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत
देहरादून: राजधानी देहरादून से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां विकासनगर से की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम एक कार विकासनगर से देहरादून की तरफ आ रही थी । तभी पंडित वाड़ी एसबीआई एटीएम के पास कार चालक ने बड़ी तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर एक साइकिल सवार व्यक्ति, पैदल चलर हे राहगीरों तथा एक अन्य स्कूटर चालक सहित 5 लोगों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचायाi गया।
जहां दावा तमांग निवासी हाल आईएमए देहरादून उम्र करीब 50 वर्ष की इलाज दौरान मौत हो गई। हादसे में अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है उसके बाद कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।