उत्तराखंड: यहां यात्रियों से भरी बस रास्ते में पलटी, मची चीख-पुकार

चंपावत: चंपावत जिले के दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । यहां देर रात एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क में पलट गई । बस में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रीठा साहिब से आ रही सिख श्रद्धालुओं से भरी एक बस देर रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-09 धौन के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क में पलट गई । जिसके बाद बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF द्वारा जनपद पुलिस, फायर यूनिट व अन्य बचाव इकाइयों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया । घटना में घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बस में लगभग जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी किसी भी प्रकार की जानमाल की खबर नहीं है।