गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: यहां उफनती नदी में फंसी यात्रियों से भरी बस, 70 सवारियां थी सवार

हरिद्वार: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। हरिद्वार में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। जिस कारण यहां कई जगहों पर जलभराव हो गया है। हरिद्वार के लालढांग में कोटा वाली नदी ऊफान पर आ गई। शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश परिवहन की सवारियों से भरी बस नदी के बीच फंस गई।
जानकारी के मुताबिक बस में कुल 70 सवारियां मौजूद हैं। क्रेन की मदद से फिलहाल बस को नदी में ही रोका गया है। पुलिस मौके पर बस का रेस्क्यू कर रही है। सवारियों को एक-एक कर निकाला जाएगा। जल्द ही सवारियों को एक-एक कर निकाला जाएगा।