कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां देर रात दुकानों में अचानक लगी भीषण आग, व्यपारियों को हुआ लाखों का नुकसान

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में सोमवार देर रात धारचूला मुख्यालय के गांधी चौक की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, इस दौरान 14 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है।
कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि दुकानों में आग अंदर से लगी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से दुकानों में आग लगी हो। घटना की जांच की जा रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा और सभासद प्रेमावती कुटियाल ने नगर पालिका और प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की।