उत्तराखंड: छुट्टी पर आए फौजी ने अपनी मासूम बच्ची को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां छुट्टी पर आए फौजी ने अपनी दो साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी। मासूम की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। यही नहीं आरोपित ने अपनी पत्नी को भी जान से मारने का प्रयास किया। घटना के बाद से फौजी पिता फरार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार के अनुसार बंजारावाला क्षेत्र की राजेश्वरी कॉलोनी निवासी नीरा ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि वह किराए के कमरे में अपनी 02 वर्ष की बेटी के साथ रहती है। उसका पति आनंद सिंह फौज में है। वह जब भी छुट्टी पर घर आता था तो शराब के नशे में बच्ची के साथ मारपीट करता था। महिला के विरोध करने पर वो उसके साथ भी मारपीट करता था। 22 दिसंबर को आनंद सिंह छुट्टी पर आया और पहले की तरह इस बार भी उसने बच्ची के साथ मारपीट की। 10 जनवरी की रात आरोपी ने काफी शराब पी और बच्ची को पीटने लगा, जिससे बेटी की हालत काफी गंभीर हो गई।
महिला आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची। 13 जनवरी को उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। आरोप है कि इसके बाद 15 जनवरी को आनंद सिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग गई। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर कमल कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, ऐसे में उसकी यूनिट को भी इस बारे में सूचित किया जा रहा है।