कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में गिरी कार, एक की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से बड़े हादसे की खबर मिली है। यहां धारानौला से थोड़ा आगे फलसीमा के पास मंगलवार सुबह एक कार खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हवालबाग के ग्राम उडियारी निवासी सुनील आर्या अपनी कार संख्या यूके 01 सी 4290 से एनटीडी से धारानौला की तरफ आ रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 10.30 बजे पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास कार असंतुलित होकर सीधे करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी।खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।