गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार हादसों का दौर जारी हैं। आए दिन दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती है जिसमें कई लोग अपनी जान गवानी पड़ती हैं। वहीं सोमवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 2 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से एक किमी आगे पावकीदेवी की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को 108 के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया।