उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों की ACR को लेकर DGP ने लिया बड़ा फैसला,बनेंगे पारदर्शी मानक

देहरादून: डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की एसीआर की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इससे एसीआर दर्ज करने में निष्पक्षता और पारदर्शिता का ज्यादा ध्यान रखा जाएगा। जिससे ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता लाई जा सके।
दरअसल उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, अपर उप निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, और इंस्पेक्टर की एसीआर को पारदर्शी बनाए जाने की कोशिश की जा रही है और इसी के तहत राज्य में पुलिस मुख्यालय के स्तर पर एसीआर अंकित करने को लेकर तय मानकों में बेहतर सुधार किए जाने के भी प्रयास है।
चार सदस्यी कमेटी द्वारा इन्हीं मानकों में सुधार किए जाएंगे, ताकि पुलिसकर्मियों की एसीआर की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा सके। ऐसा होने पर राज्य में पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता को लाया जा सकेगा। राज्य में पुलिस कर्मियों की एसीआर अंकित किए जाने के लिए हालांकि पहले से ही मानक तय हैं, लेकिन अब इन्हें और भी बेहतर करने के प्रयास किया जा रहे हैं।