गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड : भूकंप के झटकों से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग
देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में रविवार देर रात को रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप की सूचना सुबह दो बजकर दो मिनट पर आई। भूकंप के झटके उत्तरकाशी जिले के कई हिस्सों में भी भी महसूस किए गए।
तीव्रता का भूकंप: 3.8, 05-12-2021 को, 02:02:47 IST, अक्षांश: 30.61 और लंबा: 78.82, गहराई: 10 किमी, स्थान: टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड, “एनसीएस ने ट्वीट किया।