कुमायूँ मंडल
स्कूल में पढ़ रहे थे छात्र तभी पहुंच गई जंगल की आग, मची अफरा-तफरी

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से एक खबर सामने आई है। जहां जंगल की आग स्कूल तक पहुंच गई। जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के धारानौला में बीते दिन आग लग गई। ये आग इतनी भयंकर थी कि ये एक प्राथमिक स्कूल तक पहुंच गई। जब आग स्कूल परिसर में फैली तो स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे। आग लगने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई। छात्र और शिक्षक सभी आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।समय से आग पर काबू पा लेने से स्कूल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।