उत्तराखंड: यहां लगी भीषण आग, दुकानें जलकर हुई खाक

चमोली: गुरुवार सुबह चमोली के नंदप्रयाग में नंदानगर मोटर मार्ग पर चार दुकानों में भीषण आग लग गई. इस आग में दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बुझाने में नाकाम रहे.
इसी बीच गोपेश्वर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.स्थानीय लोगों के मुताबिक, नंदप्रयाग में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति कई दिनों से रह रहा था. ठंड से बचने के लिए वो नंदानगर जाने वाले मोटरमार्ग पर बनी दुकानों के आगे रात के समय आग जलाकर सोता था. बीती देर रात आग भड़क गई और नंदानगर जाने वाले मोटरमार्ग पर स्थित लकड़ी से बनी दुकानों ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते कई दुकानें इस आग की चपेट में आ गईं. आग लगने से दुकानों के अंदर रखे सिलेंडर और लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया. उधर, प्रशासन की टीम की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है.