गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: यहां घर में लगी आग, महिला की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
देहरादून: देहरादून से दुखद खबर सामने आई है। यहां विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई। जिससे 65 वर्षीय वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। घर में अचानक आग लगी तो महिला घर से बाहर नहीं निकल पाई।
आग में जलने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया। महिला की पहचान सरला उनियाल पत्नी संतराम उनियाल के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया गया है । फिलहाल आग लगने की घटना का पता नहीं चल पाया है।