गढ़वाल मंडल
दर्दनाक हादसा: बदरीनाथ मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 3 घायल

ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया है। नीर गड्डू के पास एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है. जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया.
पुलिस और एसडीआरएफ तीनों घायलों को इलाज के लिए खाई से रेस्क्यू कर ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भेजा है. मुनि की रेती एसएसआई रमेश कुमार सैनी ने बताया कि यह हादसा कुछ देर पहले ही हुआ है. तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.