गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: सात वर्षीय बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार, यहां मिला शव
टिहरी: टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के वन रेंज अखोडी में शनिवार रात को गुलदार ने सात वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बना लिया। गुलदार बच्चे को आंगन से उठा ले गया था। काफी खोज करने के बाद बच्चे का शव पास की झाड़ियों में मिला है।
घटना कि सूचना मिलने पर वन विभाग, प्रशासन की टीम घटना स्थल पर मध्य रात्रि को पहुंच गई थी। पूरी पट्टी में पिछले तीन दिनों से लाइट भी नहीं है। इस कारण अंधेरे का फायदा उठा कर गुलदार ने घटना को अंजाम दिया है।
मृतक बच्चे का नाम नवीन रावत पुत्र सोहन सिंह रावत है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में शूटर तैनात कर आदमखोर हुए गुलदार को शीघ्र मारने की मांग की है।