उत्तराखंड: यहां अँगीठी ने ले ली ननद और भाभी की जान, साल भर की बच्ची के सिर से उठा माँ का साया

नैनीताल: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग अंगीठी, हीटर जालना शुरू कर देते हैं, लेकिन कभी-कभी लोग इन सब को जलाकर सो जाते हैं जो कि जानलेवा भी साबित हो जाता है।कुछ ऐसे ही घटना सामने आई है नैनीताल जिले से जहां डालकन्या के पनखाल तोक में बुधवार की रात अंगीठी के धुएं में दम घुटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी।
जानकरी के मुताबिक शंकर राम आर्या के पुत्र गिरीश आर्या की 26 वर्षीय पत्नी बिश्नी देवी और 14 वर्षीय बेटी ममता रात क़रीब 8 बजे अलग कमरे में सोने गए थे। ठंड से बचने के के लिए उन्होंने कमरे अँगीठी में आग जला रखी थी जिसमें खिड़की नहीं थी कमरा बन्द होने के कारण धुंआ कमरे से बाहर पास नहीं हुआ ।
बताया जा रहा की बिश्नी देवी की 1 वर्षीय बेटी उस दिन अपने दादा शंकर राम आर्या के पास सोई थी, रात में बच्ची को भूख़ लगी तो वह रोने लगी और उसके दादा उसे दूध पिलाने अपनी बहू बिश्नी देवी के कमरे में गये। दरवाज़ा खटखटाने के बाद अंदर से कोई ज़बाब न मिलने पर उन्होंने दरवाज़ा जैसे तैसे खोला और जब अंदर देखा तो बन्द कमरे में अँगीठी में आग जल रही थी और बहू बिश्नी देवी और बेटी ममता का धुँए से दम घुटने से मौत हो गई।