कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां गार्ड ने SBI बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, और फिर…

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। धारचूला में SBI के ब्रांच मैनेजर पर बैंक के ही गार्ड ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, घटना से बैंक परिसर में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस तुरंत बुरी तरह झुलसे बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक धारचूला SBI ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात मोहम्मद आवेश निवासी बिहार और देहरादून निवासी गार्ड दीपक क्षेत्री के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई ।जिससे नाराज होकर गार्ड दीपक ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, पुलिस ने गार्ड दीपक छेत्री को हिरासत में ले लिया है।