कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, 6 लोग झुलसे
रुद्रपुर: ऊधमसिंहनगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में मंगलवार को सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग लगने से पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। वहीं, आग बुझाने पहुंचे 6 लोग बुरी तरह झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर तीन में मकान स्वामी वीरपाल उस समय अपने काम पर गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी सिडकुल में ड्यूटी करने गई थी। वहीं तीन बच्चे स्कूल गए हुए थे। सुबह करीब 9 बजे बंद घर में लोगों ने धुंआ निकलता देखा तो अफरा-तफरी मच गई।
पड़ोसियों ने बाल्टी में पानी लेकर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग सिलिंडर में पहुंच गई और जोरदार धमाका हो गया। धमाका होने से वहां पानी डाल रहे छह लोग झुलस गए। जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया