कुमायूँ मंडलपुलिस अपराध
उत्तराखंड: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम
हल्द्वानी: उत्तराखंड में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है, यहां दमुवाढूंगा में एक युवक ने पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय दीपक कुमार का मंगलवार रात पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह दूसरे कमरे में चला गया । काफी देर बाद दीपक बाहर नहीं आया तो पत्नी ने दरवाजा खोल दिखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। दीपक पंखे से लटका हुआ था।परिजन दीपक को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक राजमिस्त्री का कार्य करता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं।