उत्तराखंड: एक बार फिर गुलदार ने मासूम को बनाया शिकार, परिवार में मचा कोहराम
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है । ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले का है। गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में तेंदुए ने दो साल के मासूम को गुलदार ने अपना शिकार बना डाला।
जानकारी के अनुसार बच्चा गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में दो वर्ष का अंशु अपनी मां के साथ पिछले डेढ़ साल से नैनीहाल में रह रहा था । जानकारी के अनुसार उसके पिता सुरेश उर्फ नेत्रपाल हरिद्वार में नौकरी करते हैं। सोमवार शाम 4 बजे अंशु आंगन में खेल रहा था। इसी बीच उसे तेंदुआ उठा ले गया। आंगन में खून देख और वहां बच्चे को न देख आंगन में खून और वहां बच्चा नहीं दिखा तो चीख पुकार मच गई। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। घर से करीब आधा किमी दूर उन्हें बच्चा घायल अवस्था में मिला। घायल अंशु को आनन फानन में परिजनों ने गंगोलीहाट अस्पताल पहुंचाया जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।