कुमायूँ मंडल

उत्तराखंड: डेढ़ साल की मासूम बेटी की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

बाजपुर: बाजपुर के महेशपुरा गांव से आई खबर ने हर किसी को भावुक कर दिया है। यहां डेढ़ साल की बच्ची की मौत पानी से भरी बाल्टी में डूबने से हो गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी का इस तरह चले जाने ने परिवार जनों को एक गहरा सदमा दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक महेशपुरा गांव निवासी रूपबसंत सैनी की पत्नी रानी अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी मानवी के साथ चारपाई पर बैठकर गोबर के उपले पाथने का काम कर रही थी। उसके बगल में एक पानी से भरी बाल्टी रखी हुई थी। इसी दौरान बच्ची अचानक से उस बाल्टी में गिर कर डूब गई। बताया जा रहा है कि वह खेल खेल में पानी में डूबी। जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया।

मृतका के पिता रूपबसंत ने बताया कि पानी में गिरने के कारण बच्ची आवाज भी नहीं निकल पाई। बाद में जब घर में सो रहा उनका बड़ा बेटा उठा तो उसने मां को यह जानकारी दी। जिसके बाद तो घर में कोहराम मच गया। तुरंत घरवाले उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे गांव में इस घटना से शोक फैल गया है। बता दें कि रूपबसंत सैनी गांव में ही सब्जी बेचते हैं। उनके चार बच्चों में मानवी सबसे छोटी बेटी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button