उत्तराखंड: डेंगू से मरीज की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में डेंगू ने पाँव पसार लिए हैं। नैनीताल रोड़ के पास एक निजी अस्पताल में डेंगू के उपचार के लिए भर्ती हुए मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से ग्वाला कोट निवासी जगदीश मेहरा हल्द्वानी में टैक्सी चलाने का काम करते थे। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जगदीश की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वह निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए थे।
परिजनों के मुताबिक, दोपहर 2 बजे करीब सीनियर डॉक्टर मरीज को देखकर वापस चले गए। इसके बाद से कोई भी डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया। आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और प्लाज्मा मंगाने के बाद भी मरीज को महीं चढ़ाया गया। इसके साथ ही ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर पर नशे में होने और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिल को तहरीर सौंपी गई है।