शिक्षा जगत

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की देहरादून में बैठक हुई संप्पन, इन मुद्दों पर बनी सहमति

देहरादून: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून जिला कार्यकारिणी के कोर ग्रुप की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को गुरु राम राय इंटर कॉलेज मथुरोवाला देहरादून में जिला अध्यक्ष संजय बिजलवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से संगठन द्वारा 11 जुलाई 2022 को निदेशक माध्यमिक शिक्षा को समस्याओं से संबंधित सौंपें गए। ज्ञापन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर भारी रोष व्यक्त किया गया तथा पुनः बिंदुवार उन पर चर्चा की गई।

1: राज्य में मात्र विज्ञान विषय को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई जाने पर कक्षा 9 एवं कक्षा दसवीं के छात्रों को आ रही परेशानी पर चर्चा की गई तथा रोष प्रकट किया गया कि बोर्ड परीक्षा केआवेदन पत्र भरने वाले हैं. लेकिन विभाग द्वारा अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया कि जिन छात्रों के द्वारा अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण कक्षा 9एवं 10 में संस्कृत विषय लिया गया है यह किस प्रकार मात्र विज्ञान विषय को अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन कर पाएंगे तथा वे छात्र जो वर्ष 2022 की हाईस्कूल परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं गत वर्ष हिंदी माध्यम से पड़ा है विज्ञान विषय को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ पाएंगे साथ ही बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र में अध्ययन एवं प्रश्न पत्र हल करने का माध्यम हिंदी ही भरना होता है इस महत्वपूर्ण बिंदु पर विभाग द्वारा अभी तक कोई निर्णय ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

2: अटल आयुष्मान चिकित्सा योजना प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों हेतु राजकीय विद्यालयों की भांति शासनादेश संख्या 214 2020 के प्रस्तर -14 के क्रम में लागू की गई थी परंतु शासनादेश जारी होने के लगभग 16 माह के उपरांत भी सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों को अटल आयुष्मान चिकित्सा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस पर रोष प्रकट किया गया।

3: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 के तथा कक्षा 9 से 12 तक निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का आदेश दिया गया परंतु सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों को इस योजना से अलग रखा गया है अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से भेदभाव किया जा रहा है। रोष प्रकट करते हुए शीघ्र ही इस पर शासनादेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया।

4: बैठक में समय पर वेतन न मिलने पर भी रोष प्रकट किया गया तथा विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन भुगतान के आदेश के बावजूद दो-दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है विभाग एवं शासन से इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आह्वान किया गया।

बैठक का संचालन जिला मंत्री अनिल कुमार नौटियाल द्वारा किया गया। बैठक में जिला संरक्षक आर सी शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह जगवान कोषाध्यक्ष एम एल सकलानी उपाध्यक्ष राकेश डबराल उपाध्यक्ष अनीता नेगी उपाध्यक्ष बी के त्यागी संयुक्त मंत्री योगेश मिश्रा गिरीश सेमवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button