उत्तराखंड: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 21 वर्षीय युवती की मौत

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 21 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई । जवान बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रांर्गत ग्राम बरस्वार निवासी विनोद कुमार की 21 वर्षीय पुत्री रितिका मंगलवार सुबह गांव के निकट मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी अपने वह पेड़ से पत्तियां काट रही थी। अचानक रितिका के ऊपर बिजली आ गिरी। जिससे रितिका की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्तपाल कोटद्वार भेज दिया है। साथ ही लैंसडौन से उप जिलाधिकारी स्मृता परमार मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी स्मृता ने मृतिका के परिजनों सांत्वना देते हुए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।