उत्तराखंड: विश्व हिंदू परिषद की विशेष अयोध्या यात्रा हुई स्थगित, इस वजह से लिया फैसला
देहरादून: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां रामभक्तों की भीड़ उमड़ने से विश्व हिंदू परिषद को अपनी विशेष अयोध्या यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। यात्रा के तहत विहिप की 25 जनवरी से 22 फरवरी तक हर राज्य से विशेष ट्रेन के जरिये रामभक्तों को अपने खर्चे पर अयोध्या ले जाने की योजना थी।
उत्तराखंड के 1500 रामभक्तों को सबसे पहले दर्शन करने थे। इसके लिए 25 जनवरी को विशेष ट्रेन देहरादून से रवाना होनी थी, जिसे 26 जनवरी को अयोध्या पहुंचना था। रामभक्तों के लिए पहले दर्शन की तिथि 27 जनवरी तय थी। यात्रा स्थगित होने की पुष्टि करते हुए विहिप के संगठन मंत्री अजय कुमार ने बताया कि यात्रा की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
इधर, यात्रा के स्थगित होने से रामभक्त मायूस हैं। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने गत 25 दिसंबर को हरिद्वार में इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि धर्म की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष सदैव से होता आया है। कभी-कभी सृजन के लिए यह आवश्यक भी होता है।