उत्तराखंड: शहीद धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर, भारत माता के जय के नारों से गूंज उठा आसमान

हल्द्वानी: लेह लद्दाख में तैनात लालकुआं निवासी जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर 3 दिन बाद आज लालकुआं गांधीनगर स्थित उनके आवास पहुंच गया है ।सेना की गाड़ियों में जैसे ही धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर लालकुआं पहुंचा तो देश भक्ति नारों के साथ पूरा लालकुआं गुंजायमान हो गया।
जवान धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया तो उस दौरान भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज उठा। लोग धर्मेंद्र तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान के नारे भी लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के लालकुआं के वार्ड नंबर 2 निवासी सेना में नायब सूबेदार धर्मेद्र कुमार गंगवार लेह में तैनात थे। धर्मेंद्र गंगवार का बीते 27 अगस्त को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। आज राजकीय सम्मान के साथ मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
36 वर्षीय धर्मेंद्र गंगवार का बड़ा 11 वर्षीय बेटा आर्य और छोटा बेटा 7 वर्षीय युग है। धर्मेंद्र गंगवार की पत्नी मीरा गंगवार का रो रो कर बुरा हाल है। वर्ष 2003 मई में धर्मेंद्र हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वो जेसीओ के पद पर सेवारत थे। धर्मेंद्र गंगवार की वर्तमान पोस्टिंग लेह में थी।