गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: नदी में नहाने के दौरान बच्चे समेत तीन लोग की डूबकर मौत

रुड़की: उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आई है। रुड़की के पिरान कलियर में जियारत के लिए आए तीन जायरीनों की धनौरी के बावनदर्रे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर में इस समय दरगाह साबिर साहब का सालाना उर्स चल रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और अमरोहा से उर्स में शामिल होने आए महिला और एक बच्चे सहित तीन जायरीनों की यहां स्थित बानवदर्रे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
आसपास नहा रहे लोगों ने शोर मचाया तो मदद के लिए स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई। ग्रामीण एवं जल पुलिस के गोताखोरों ने वहां पहुंचकर (19 वर्षीय) महिला मायरा पत्नी मुनीश और अनस (9) पुत्र बबलू, निवासी अलीगढ़, खुर्शीद को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।