उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आए 2 जवानों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से बड़े हादसे की खबर मिली है। गुरुवार देर शाम पिथौरागढ़ बाजार से भुरमुनी गांव जा रही अल्टो कार खाई में गिरने से दो जवानों की मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए। एक जवान आईटीबीपी और दूसरा बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात था। दोनों इन दिनों अवकाश पर घर आए थे। हादसे में तीन युवक घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिरक आईटीबीपी में तैनात नीरज सिंह धानिक (32) पुत्र होशियार सिंह धानिक, बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात पंकज सिंह खड़ायत (27) पुत्र पुष्कर सिंह खड़ायत, मुकेश बोरा और विपिन खड़ायत गुरुवारर शाम अल्टो कार से पिथौरागढ़ बाजार से अपने घर भुरमुनी जा रहे थे।
गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार नीरज सिंह धानिक और पंकज सिंह खड़ायत की मौके पर मौत हो गई। मुकेश बोरा, विपिन खड़ायत और एक अन्य युवक घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी मिली है कि नीरज सिंह खड़ायत के दो छोटे बेटे हैं। पंकज सिंह का पिछले साल ही विवाह हुआ था और दो दिन बाद शादर की सालगिरह होनी थी लेकिन सालगिरह से पहले ही पंकज के साथ यह हादसा हो गया। घटना से दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।