कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां छात्रों से भरी स्कूल बस में ट्रक ने मारी टक्कर, मची चीख -पुकार
किच्छा: उधमसिंहनगर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह किच्छा क्षेत्र में बच्चों को स्कूल ला रही बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल बच्चो को किच्छा और रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह किच्छा के एक प्राइवेट स्कूल की बस ग्राम बरा से बच्चो को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि बस सिरसा गांव के सामने बच्चे बैठाने के लिए रुकी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
इस घटना में बस में सवार 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि, कुछ बच्चे हल्के चोटिल हुए हैं। वहीं, तीन बच्चों के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। घायलों को किच्छा के सीएचसी व रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।