उत्तराखंड: यहां खाई में गिरा वाहन, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

टिहरी: टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है । यहां शनिवार शाम जौनपुर ब्लाक के कद्दूखाल रायपुर मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति देहरादून से सामान लेकर अपने गांव मरोड़ा जा रहे थे। शनिवार शाम करीब 5 बजे कद्दूखाल-रायपुर मोटर मार्ग पर कुमाल्डा चौकी के पास यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलने पर चौकी से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
चंबा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक गोविंद सिंह (35 वर्ष) पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम मरोड़ा सकलाना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चंदन सिंह (42 वर्ष) पुत्र थेपड़ सिंह निवासी मरोड़ा सकलाना को घायल हालत में सड़क पर लाया गया। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में चंदन सिंह ने दम तोड़ दिया।