उत्तराखंड: यहां स्कूटी सवार दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
उत्तरकाशी: उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोत्री हाईवे पोखू देवता मंदिर के पास स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम पोखू देवता मंदिर के पास एक स्कूटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो यहां दो युवक लहुलुहान हालत में पड़े थे। कुछ ही दूरी पर उनकी स्कूटी पड़ी थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व 108 सेवा को दी।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची लेकिन दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एक युवक के शव की पहचान विवेक शाह (26) निवासी बड़ेथी गांव के रूप में हुई है। जबकि जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।