गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में लगातार हादसों का दौर जारी है। वही उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को 108 की सहायता से लंबगांव अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।