उत्तराखंड: UTET रिजल्ट ने चौंकाया, सिर्फ 21 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए पास…
देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम और द्वितीय का परीक्षाफल जारी कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि कुल 21 फीसदी अभ्यर्थी ही इसमें पास हो सके हैं।
आपको बता दें कि इस बार उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम व द्वितीय में 51, 386 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें महज 11047 (करीब 21 प्रतिशत) ही पास हो सके। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परीक्षाफल देख सकते हैं।
सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29545 पंजीकृत थे जिनमें 25092 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 4903 उत्तीर्ण हो गए। परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। यूटीईटी द्वितीय में 30755 पंजीकृत थे जिनमें 26294 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6144 उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों में बने 139 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी। प्रथम पाली में यूटीईटी प्रथम व दूसरी पाली में यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा हुई।