उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक व्यक्ति की मौत

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव बरामद किया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यह हादसा अगस्तयमुनि क्षेत्र सिल्ली के पास हुआ है।
बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति तिलवाड़ा से अगस्तयमुनि मार्ग पर जा रहा था व अचानक मोटर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा 20 मीटर खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर द्वारा पैदल मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ, उम्र 48 वर्ष, निवासी- मेकोटी रुद्रप्रयाग के रूप में हुई।