गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: यहां पुलिया पार करते वक्त उफनते नाले में बहा युवक, तलाश में जुटी SDRF

देहरादून: देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पुलिया पार करते हुए उफनाते नाले में गिरकर बह गया। सूचना पर रायपुर थाना पुलिस ने युवक की काफी तलाश की, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना क्षेत्र में 32 साल का रोहित गोयल अपने दो बच्चों के साथ आइएसबीटी के पास किराए मकान में रहता है। रोहित गोयल प्रिंटिंग प्रेस में मोहब्बेवाला में काम करता है। बताया जा रहा है कि रोहित गोयल मंगलवार शाम डीएस कॉलोनी से लगते हुए नाले के ऊपर बनी पुलिया पार कर रहा था, तभी पानी का बहाव इतना तेज आया कि रोहित को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वो पुलिया से सीधे नीचे नाले में बह गया।
सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया । एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।