उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, हीट वेव का येलो अलर्ट
देहरादून: जून की शुरुआत पारे में रिकार्ड उछाल के साथ हुई है। मैदानी क्षेत्रों में दिनभर गर्म हवा के थपेड़ों ने बेहाल किया। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में तपिश बढ़ी है। जून के दूसरे ही दिन देहरादून में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जिससे पिछले दस साल का रिकॉर्ड टूट गया मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अगले तीन चार दिन ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। लू चलने के साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले आगामी तीन-चार दिनों में मैदानी इलाको में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री और दो हजार मीटर तक पहाड़ी क्षेत्रों में 28 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। फिलहाल प्रचंड गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग के मुताबिक 8 जून तक ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पांच और छह जून को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है।