उत्तराखंड: नवविवाहिता की मौत का महिला आयोग ने लिया संज्ञान, SSP को कठोर कार्रवाई के लिए लिखा
ऋषिकेश: थाना रानीपोखरी के भोगपुर क्षेत्र में नवविवाहिता आरती की मौत के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मामले में कठोर कार्रवाई के लिए लिखा है।
रानीपोखरी के भोगपुर गांव में बीते दिनों नवविवाहिता आरती की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में आरती के स्वजन ने उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोग के खिलाफ रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया था। आरती की शादी 21 दिसंबर को हुई थी।
इस मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हुई है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करके दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।