उत्तरकाशी टनल हादसा : सुरंग में फंसे श्रमिकों का रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू तीसरे दिन भी जारी है। सिलक्यारा सुरंग के भू-धंसाव से अवरुद्ध हिस्से में बड़े व्यास के एमएस पाइप डालकर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग के लिए ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है।
900 मीटर के पाइप के जरिए सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलना जाएगा। व्यास के पाइपों से लदे ट्रक सोमवार रात से पहुंचने शुरू हो गए हैं। ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है। ऑगर ड्रिलिंग मशीन की स्थापना का काम तेजी से चल रहा है।
निर्माणाधीन सुरंग में ऊपर से लगातार गिर रही मिट्टी बचाव अभियान में रुकावट पैदा कर रही थी। अब 900 मीटर के पाइप डालकर मलबे को रोका जाएगा। मशीन खुदाई करके पाइप डालेगी। माना जा रहा है कि इस अभियान में 24 घंटे का समय लग सकता है। रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा रही है। ताकि जल्द से जल्द श्रमिकों तक पहुंचा जा सके।