वंनतरा रिज़ॉर्ट ध्वस्तीकरण मामला, फ़र्ज़ी अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख़्ती
पौड़ी: उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट इन दिनों सुर्ख़ियों में है। क्योंकि इस दुनिया को अलविदा कह चुकी अंकिता भंडारी ने ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी रोकने की कोशिश की थी, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई। उसी रिजॉर्ट और आरोपों को लेकर वो सच सामने आया है, जिस पर अब तक कसायबाजी ही चल रही थी।
जिलाधिकारी, गढ़वाल द्वारा अवगत कराया गया है कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से गंगा भोगपुर तल्ला तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत वनंतरा रिसॉर्ट ध्वस्तीकरण की कुछ भ्रामक सूचनायें फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें अवैध अतिक्रमण की पुष्टि होना पाया गया।
दिनांक 22.09.2022 एवं 23.09.2022 को पुलिस विभाग द्वारा रिर्सार्ट में जाकर घटना से संबंधित समस्त साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी थी। तद्पष्चात समस्त दस्तावेजों का परीक्षण कर उक्त अवैध अतिक्रमण को नियमानुसार ध्वस्त किया गया था, जिसमें बाहरी सुरक्षा दीवार का कुछ हिस्सा और गेट शामिल था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्टि की गयी है कि सबूतों से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है। इस संबंध में भ्रामक और तथ्यहीन खबरें फैलायी जा रही हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस घटना से जुड़े हर पहलुओं पर गम्भीरतापूर्वक एवं तत्परता से कार्य कर रहा है।
गंगा भोगपुर तल्ला तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत वनतरा रिसॉर्ट ध्वस्तीकरण की भ्रामक सूचनायें जो कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा खंडन किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा गठित एस.आई.टी. के साथ जिला प्रषासन निरन्तर समन्वय बनाकर पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।अतः समस्त नागरिकों/आम जनमानस से अनुरोध है कि उक्त संबंध में विभिन्न माध्यमों से फैलायी जा रही अपवाहों पर कृपया ध्यान न दें।