धामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 23 मार्च को लेंगे शपथ

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सोमवार को विधायक दल की बैठक में खटीमा से विधानसभा चुनाव हारने वाले धामी को ही विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर धामी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी की हार के बावजूद उत्तराखंड में BJP की शानदार जीत के लिए पार्टी के कई नेता धामी को ही श्रेय देते रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के मनपसंद चेहरों की लिस्ट में धामी हमेशा ही विकल्प थे. हालांकि हार की वजह से ही नेतृत्व को मुख्यमंत्री के नाम पर नए सिरे से मंथन करना पड़ा, जिसमें लगभग 11 दिन का वक्त लग गया. अपने नाम की घोषणा के बाद धामी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की प्रगति के लिए काम करेंगे और उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएंगे.