उत्तराखंड में ततैया का आतंक, सात लोगों को किया जख्मी
चंपावत : चंपावत में ततैयाें के आतंक से लोग काफी परेशान है। जिला मुख्यालय के समीप कफलांग में शुक्रवार को ततैयाें के एक झुंड ने सात लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में पांच बच्चे शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह ततैया का छत्ता स्कूल की चौथी मंजिल की छत पर लगा हुआ है।
जिला मुख्यालय के समीप कफलांग गांव में माउंट कार्मल स्कूल के पास गुरुवार सुबह प्रांजल जोशी (8) पुत्र कमल जोशी, राहुल जोशी (11) पुत्र दिनेश जोशी, निकिल जोशी (13) पुत्र जीवन चंद्र, मानस (6) पुत्र राजेश जोशी घर के बाहर खेल रहे थे, तभी ततैयों के एक झुंड ने बच्चों को घेर कर काटना शुरू कर दिया।
बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर विमला जोशी (34) पत्नी दिनेश चंद्र व कमल जोशी (35) पुत्र वासुदेव जोशी उन्हें बचाने के लिए गए। उन्होंने किसी तरह बच्चों को बचाकर कमरे में बंद कर दिया और कमल कंबल ओढक़र वहीं बैठ गए। काफी देर इंतजार के बाद ततैयाें का झुंड वहां से चला गया, जिसमें चारों बच्चों समेत सभी लोग घायल हो गए। ग्रामीण उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाए। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।