श्रीनगर गढ़वाल डैम से छोड़ा गया पानी, इन चार जिलों के लिए चेतावनी जारी
श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत शासन ने चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश हैं।
श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने जानकारी दी है कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की आशंका है। जिसे देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने चेतावनी जारी की है।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने मंगलवार को अलर्ट जारी करते हुए पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करें।