कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में 14-17 जून के मध्य येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 जून के बीच कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। 16 व 17 जून को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं पर तीव्र बौछार पडऩे से लेकर भारी वर्षा तक होने की संभावना है।
कमौसम विभाग की चेतावनी पर उत्तराखड पुलिस ने चारधाम यात्रियों को अलर्ट किया है। उत्तराखंड पुलिस ने कहा- आपसे अनुरोध है कृपया सावधानी बरतें और कुछ विराम के बाद ही यात्रा शुरू करें। कृपया इन बातों का ध्यान रखें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।