उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाजा बदला है। बीती रात पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर भारी बारिश हुई। देर रात मसूरी, यमुनोत्री और देहरादून में हुई मूसलधार बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे देहरादून और उत्तरकाशी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है जिसकों देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
जबकि शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं 12 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,उत्तरकाशी पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 13 अगस्त को राज्य के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ मैदानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।