उत्तराखंड में इस दिन फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा।मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बार-बार मौसम में बदलाव आ रहा है। अब एक बार फिर प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों के साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश होगी तो हिमपात के भी आसार हैं। कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 20 मई से 22 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 मई को पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। राज्य के जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं और दर्द समझ के साथ बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।