गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में इस दिन फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद मौसम सामान्य बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में ठंड दस्तक दे चुकी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर 20 अक्टूबर को पर्वतीय जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कही कही बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 20 अक्टूबर को उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।