गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम का मिजाज, इन 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम साफ है। मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।