गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। पहाड़ी इलाकों में जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलने के संकेत हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी झुलसा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में 15 अप्रैल से हल्का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है जिसके चलते पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की सम्भावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में अगले चार-पांच दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में तपिश और बढ़ने की संभावना है। मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है। हालांकि, उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।