उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहा, जिसके चलते लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा था। अब पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर एक बार फिर दिखने लगा है।
मौसम विभाग ने इसे लेकर अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार मैदानी जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि पर्वतीय जिलों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा। आज मैदानी इलाकों में दिन के समय सामान्य तापमान में एक-दो डिग्री का इजाफा हो सकता है। जिसके चलते दिन के समय ठंड का अहसास कम होगा।