गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड के इन चार जिलों में खराब रहेगा मौसम, जारी हुआ अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम अभी अपने तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज चार जिलों में मौसम खराब बना रहेगा। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जनपद के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा 17 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत,उधमसिंह नगर और नैनीताल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 18 जुलाई को प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।