कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 5 जिलों में अगले 2 दिन होगी बारिश
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ चल रही तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई है। जिससे लोगों को गर्मी में भी सर्दी का अहसास होने लगा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 26 व 27 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।